हिमाचल पंचायत चुनाव: पत्नी की हार से गुस्साए पति ने विजेता उपप्रधान को जड़ा थप्पड़, FIR

मंडी के गोहर थाने के तहत मामला सामने आया है.
Himachal Panchayat Elections: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया मामले की जांच पड़ताल स्वयं करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: January 26, 2021, 7:33 AM IST
मंडी. पत्नी की हार (Defeat) से गुस्साए पति ने अपनी ही पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान को थप्पड़ (Slapping) जड़ने के साथ ही जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले का है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, गोहर उपमंडल के तहत नवगठित ग्राम पंचायत नैहरा स्थित गणई के नैहरा गांव की यह घटना है.
इस पंचायत से बतौर उपप्रधान चुनकर आया विजय कुमार 24 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद नैहरा गांव के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही विजय की मुलाकात हेमंत कुमार से हो गई. हेमंत कुमार की पत्नी शशि देवी इसी पंचायत से उम्मीदवार थी, लेकिन वह चुनाव हार चुकी है.
पांव छुए तो बदले में मिले थप्पड़विजय कुमार ने हेमंत कुमार के पांव छुकर आशीवार्द लेना चाहा तो बदले में उसे थप्पड़ जड़ दिया गया और जातिसूचक शब्द करके गालीगलौज भी किया गया। विजय कुमार ने गोहर थाना में दी शिकायत में बताया है कि हेमंत कुमार अपनी पत्नी की हार के लिए उसे जिम्मेवार ठहरा रहा है. गोहर थाना ने आईपीसी की धारा 323, 506 और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया मामले की जांच पड़ताल स्वयं करेंगे.
जानकारी के अनुसार, गोहर उपमंडल के तहत नवगठित ग्राम पंचायत नैहरा स्थित गणई के नैहरा गांव की यह घटना है.
इस पंचायत से बतौर उपप्रधान चुनकर आया विजय कुमार 24 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद नैहरा गांव के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही विजय की मुलाकात हेमंत कुमार से हो गई. हेमंत कुमार की पत्नी शशि देवी इसी पंचायत से उम्मीदवार थी, लेकिन वह चुनाव हार चुकी है.
पांव छुए तो बदले में मिले थप्पड़विजय कुमार ने हेमंत कुमार के पांव छुकर आशीवार्द लेना चाहा तो बदले में उसे थप्पड़ जड़ दिया गया और जातिसूचक शब्द करके गालीगलौज भी किया गया। विजय कुमार ने गोहर थाना में दी शिकायत में बताया है कि हेमंत कुमार अपनी पत्नी की हार के लिए उसे जिम्मेवार ठहरा रहा है. गोहर थाना ने आईपीसी की धारा 323, 506 और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया मामले की जांच पड़ताल स्वयं करेंगे.