मंडी. हिमाचल प्रदेश की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुखराम (Sukhram) को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. उनकी हालत नाजुक है और जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती है. अब उन्हें दिल्ली एयर लिफ्ट किया जाएगा. शनिवार को सुख राम को हिमाचल प्रदेश सरकार के सरकारी हेलिकॉप्टर से दिल्ली ले जाया जाएगा. सुख राम के बेटे अनिल शर्मा ने उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर से उनकी बात हुई है.
दरअसल, पंडित सुखराम मनाली गए हुए थे. बीती 4 मई की रात को उन्हें मनाली में ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ. मनाली में उपचार के बाद उन्हें कुल्लू लाया गया, जहां से बीती रात को उन्हें जोनल अस्पताल मंडी लाया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि दिमाग के दो हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया है.
पंडित सुखराम 95 साल के हैं और ऐसी अवस्था में डॉक्टरों की टीम पल-पल की हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से क्लॉउटिंग भी हुई है, जिससे चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ डीएस वर्मा ने बताया कि सुखराम के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.
सीएम ने जाना हाल
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुखराम के बेटे को फोन कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने सदर हलके के विधायक अनिल शर्मा और उनके बेटे आश्रय शर्मा से मोबाइल फोन पर बात की. सीएम ठाकुर ने सरकार की तरफ से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. पंडित सुखराम को चंडीगढ़ या दिल्ली ले जाने के लिए हेलीकाप्टर भी ऑफर किया गया है. शनिवार को कांगनी हेलीपोर्ट से एयर लिफ्ट करने की योजना है. स्वजन लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस से सड़क मार्ग से पीजीआइ चंडीगढ़ ले जाना चाहते थे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने इसकी अनुमति नहीं दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Congress