मंडी जिले के धर्मपुर में जयराम सरकार ने बागवानी विभाग का उपनिदेशक ऑफिस खोला था, जिसे सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया था.
धर्मपुर (मंडी). हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर (Dharampur) में जयराम सरकार ने बागवानी विभाग का उपनिदेशक ऑफिस खोला था, जिसे सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया था. लेकिन अब फिर से इस दफ्तर को बहाल कर दिया गया है. बागवानी विभाग की तरफ से 20 जनवरी को इस डिप्टी डायरेक्टरेट दफ्तर को बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल, सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार (Jairam Govt) के अंतिम आठ माह में खोले गए सरकारी दफ्तरों को बंद करने का फरमान सुनाया था. इसके बाद प्रदेश भर में कुल 600 से ज्यादा दफ्तर सरकार ने बंद कर दिए थे. सरकार ने तर्क दिया था कि सभी संस्थान बिना बजट के खोले गए हैं. इसी कड़ी में पूर्व बागवानी और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के इलाके में खुले प्रदेश के सबसे पहले शिवा प्रोजेक्ट के सिद्धपुर दफ्तर को बंद कर दिया गया था.
यह दफ्तर धर्मपुर के सिद्धपुर में खोला गया था और यहां डिप्टी निदेशक समेत 13 अधिकारियों और कर्मचारी तैनता था. लेकिन उन्हें शिमला ट्रांसफर कर दिया गया थ. इस दफ्तर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खूंब केंद्र भी आता था और इस दफ्तर और केंद्र को विकसित करने के लिए करीब 120 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. जानकारी के अनुसार, बीते 27 अगस्त 2022 को इस कार्यालय का संचालन शुरू हुआ था. इसके प्रशिक्षण भवन में करीब 500 किसानों के एक साथ रहने और खाने की व्यवस्था थी. प्रशिक्षण का पहला बैच बैठने ही वाला था, कि इससे पहले अब दफ्तर बंद कर दिया गया है.
क्या है शिवा प्रोजेक्ट
शिवा प्रोजेक्ट को इंडो-इस्राइल योजना के तहत लाया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बागवानी और फलों की विभिन्न प्रजातियों के पौधे विदेशों से लाकर तैयार किए जाते हैं. पौधों को किसानों को वितरित करना, किसानों को प्रशिक्षण देना, लैब टेस्ट की सुविधा यहां रहती है. इस प्रोजेक्ट के तहत धर्मपुर में फलों के कई कलस्टर लगाए हैं, जहां विभिन्न फलों की पैदावार की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Congress, Jairam Thakur, Sukhvinder Singh Sukhu