मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. बुधवार को मंडी जिला के पुलिस थाना औट के तहत पड़ने वाले क्षेत्र टकोली मे किराये के मकान में रह रहे पति-पत्नी को चिटटे के कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. आरोपी यहाँ पर मजदूरी की आड़ में चिट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि टकोली मे यह दंपति चिट्टे का करोबार करते हैं. इस पर पुलिस का एक दल एएसआई आलमगीर के नेतृत्व में इनके ठिकाने की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 9 ग्राम चिटटा बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ आरोपियों की पहचान नरेश (29) और 23 साल की उसकी पत्नी के रूप में हुई है. ये हरियाणा के हांसी के रहने वाले हैं.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Drugs mafia, Drugs trade, Mandi Police