ललित कुमार ने बताया कि डीआईजी मंडी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
मंडी. डीआईजी साहब! मुझे पतलीकूहल थाना में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर मुझसे मारपीट की है. यह सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. आप फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करो. यह गुहार लगाई है एचआरटीसी के मंडी डिपो में तैनात कंडक्टर ललित कुमार ने. ललित कुमार ने डीआईजी मंडी से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत सौंपी है.
ललित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जब वो केलांग डिपो में तैनात था तो उस समय मनाली के पास टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक विवाद हुआ था. यहां पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने इसके खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दी थी. हालांकि, ललित कुमार ने भी शिकायत दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
3 फरवरी को ललित कुमार को पतलीकूहल थाने में बुलाया गया था. ललित कुमार का आरोप है कि जब वो फोन सुनने के लिए थाने से बाहर आया तो कुछ कर्मियों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने भी अपने कर्मियों का ही साथ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की.
जांच का दिया भरोसा
ललित कुमार का कहना है कि पुलिस ने जब पूछताछ के लिए बुलाया था तो फिर मारपीट क्यों की. यही कारण है कि आम लोग पुलिस के पास जाने से डरते हैं। उन्होंने डीआईजी मंडी से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. ललित कुमार ने बताया कि डीआईजी मंडी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
.
Tags: Himachal pradesh, Mandi City, Shimla police