. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi District) के चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर-डायनापार्क-तरयांबली-कटिंडी मार्ग में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. एचआरटीसी बस (HRTC Bus) का अचानक से पट्टा टूट गया और वह अचानक सड़क छोड़कर खाई की तरफ बढ़ गई. यह गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और हवा में लटक कर रह गई. इस घटनाक्रम से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. यात्रियों की सांस हलक में अटक गई. शुक्र है कि किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बस से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए.
जानकारी के अनुसार चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर से सुबह साढ़े नौ बजे चलने वाली मंडी डिपो की सरकारी बस एचपी 65-4639 जब सेगलडूग के पास पहुंची तो बस के अचानक पट्टा टूट गया. बस सड़क से नीचे खाई की ओर टेढ़ी हो गई. हालांकि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची है. बस के पट्टे लगभग 100 फुट पीछे ही गिर गए थे, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में करीब 25 से 30 सवारियां सफर कर रही थी, लेकिन सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. यात्रियों को बाद में किराए पर टैक्सी करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा.
एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि बल्ह से लौट रही बस के पट्टे टूटने से घटना पेश आई. हालांकि, बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सही जगह पर नियंत्रण में लिया. बसों की रूटीन चेकिंग की जाती है, लेकिन यह तो दुघर्टना है कि बस का अचानक से पट्टा टूट गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 02, 2019, 18:38 IST