मंडी. 26 किमी का सफर तय करने के लिए एचआरटीसी की खटारा बस के ड्राईवर और कंडक्टर को तीन बार ईंजन पर पानी की बौछारें डालकर उसे ठंडा करना पड़ा. तब जाकर कहीं यह खटारा बस सर्विस स्टेशन तक पहुंच पाई. दरअसल, मंडी से पठानकोट के लिए रवाना हुई एचआरटीसी के जोगिंद्रनगर डिपो की खटारा बस नंबर एचपी 53 8829 पधर के पास पहुंचते ही हांफ गई. पधर के पास ईंजन ओवरहीट हो गया. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते बस में सवार 12 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करवाकर आगे भेज दिया और खुद बस का ईंजन ठंडा करने में जुट गए.
पानी की बौछारें डालकर बस का ईंजन ठंडा किया और दोनों खाली बस को जोगिंद्रनगर की तरफ लेकर चल पड़े. अभी बस मुश्किल से पांच किमी भी नहीं चली थी कि उरला के पास फिर से ईंजन गर्म हो गया. यहां पर भी आधे घंटे तक पानी की बौछारें मारकर ईंजन को ठंडा करना पड़ा. यहां पर ईंजन ठंडा करने के बाद दोनों ड्राईवर-कंडक्टर आगे के लिए रवाना हुए.
घटासनी के पास फिर से बस का ईंजन गर्म
5 किमी बाद फिर से बस ने सांस छोड़ना शुरू कर दी. घटासनी के पास फिर से बस का ईंजन गर्म हो गया. यहां फिर से ईंजन पर पानी की बौछारें मारकर उसे ठंडा करना पड़ा. इसके बाद बस को जोगिंद्रनगर पहुंचाया जा सका. वहीं जब इस बारे में जोगिंद्रनगर के क्षेत्रिय प्रबंधक कुलदीप ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस में अचानक कोई तकनीकी खामी आई होगी, जिस कारण ऐसा हुआ है. खामी को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. डिपो के अधीन 48 बसें हैं और सभी अच्छी कंडीशन में काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Shimla News