मंडी. हिमाचल के इतिहास में जितने भी सीएम रहे वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में उतना विकास नहीं करवा पाए जितना विकास पिछले साढ़े 4 वर्षों में मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यह दावा मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराज के छतरी के गतू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए.
अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने ईमानदारी से काम किया है. सराज के हर क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया गया है. सीएम ने कहा कि उन्होंने सराज के लोगों के पीठ के बोझ को कम करने में वे कुछ हद तक कामयाब भी हुए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के लोगों ने जो प्यार उन्हें दिया है उसका कर्ज वे 100 जन्मों तक नहीं चुका सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के पश्चात उनका प्राथमिक लक्ष्य सराज की हर पंचायत को सड़कों के साथ जोड़ना रहा. पहले सराज विधानसभा क्षेत्र में 16-17 के करीब पंचायतों में ही सड़क सुविधा थी लेकिन वर्तमान में सराज विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों को सड़कों के साथ जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में आज ऐसी कोई पंचायत नहीं है जो सड़क सुविधा से महरूम रह गई हो.
अधिकारी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र की उप-तहसील छतरी में 14.09 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए. इसमें ग्राम पंचायत गतू और छतरी में 13.04 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं के लोकार्पण और 1.05 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल है. उन्होंने इस मौके पर छतरी में महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की. वहीं, सीएम ने सेरी से राणा बाग सड़क पर बस को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया. इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, उपायुक्त अरिन्दम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal pradesh news, Mandi news