होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल के जोगिंद्रनगर में 50 बीघा जमीन पर बनेगा राजीव गांधी आदर्श विद्यालय

हिमाचल के जोगिंद्रनगर में 50 बीघा जमीन पर बनेगा राजीव गांधी आदर्श विद्यालय

हिमाचल के जोगिंद्रनगर में 50 बीघा जमीन पर बनेगा राजीव गांधी आदर्श विद्यालय.

हिमाचल के जोगिंद्रनगर में 50 बीघा जमीन पर बनेगा राजीव गांधी आदर्श विद्यालय.

Rajiv Gandhi Aadarsh School: आदर्श विद्यालय खोलने के लिए सभी जिलाधीशों को जमीन के चयन के भी आदेश दे दिए गए हैं. राजीव ग ...अधिक पढ़ें

मंडी. हिमाचल – प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद राजीव गांधी आदर्श विद्यालय के लिए मंडी जिला प्रशासन ने जमीन तलाशना शुरू कर दी है. जोगिंदर नगर में प्रशासन ने स्कूल के निर्माण के लिए संभावनाएं तलाश ली हैं. शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर शानन में 50 बीघा सरकारी भूमि पर राजीव गांधी आदर्श स्कूल का निर्माण की योजना तैयार की जा रही है. प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को योजना का प्रारूप भेजने की कवायद शुरू कर दी है. बीते दिनों एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ चिह्नित जगह का निरीक्षण किया.

उन्होंने अधिकारियों को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया कि प्रशासन ने सरकारी भूमि का चयन कर लिया है. योजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. एसडीएम ने बताया कि शानन में राजीव गांधी आदर्श विद्यालय का निर्माण हो इसके लिए सभी औपचारिकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लडभड़ोल के पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय के लिए भी 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया था. बजट का प्रावधान होने के बाद जल्द निर्माण भी शुरू होगा. शानन में बहुउद्देशीय खेल मैदान के निर्माण के लिए योजना का प्रारूप सरकार के पास विचाराधीन है.

हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा स्कूल
बता दें कि प्रदेश सरकार ने गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सूबे की हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर आदर्श विद्यालय बनाने का निर्णय लिया है. आदर्श विद्यालय में नर्सरी बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को उच्च शिक्षा मिलेगी. आदर्श विद्यालय खोलने के लिए सभी जिलाधीशों को जमीन के चयन के भी आदेश दे दिए गए हैं. राजीव गांधी आदर्श विद्यालय के निर्माण से जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा.

वहीं, दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी घर द्वार उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिलेगा. इन स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए वातानुकूल कमरों के अलावा म्यूजिक रूम, खेल मैदान, कैंटीन सुविधा के अलावा आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशाला का लाभ मिलेगा. वहीं स्कूलों में पांच से अधिक ब्लॉक स्थापित होंगे। साइंस लैब के अलावा खेल गतिविधियों के लिए आधुनिक उपकरण, सुविधाओं और संसाधनों का लाभ भी सैकड़ों विद्यार्थियों को मिलेगा.

Tags: Himachal pradesh, Mandi City

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें