होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचलः ननद और बहू के झगड़े में ससुर पुनू राम की मौत, पुलिस कर रही जांच

हिमाचलः ननद और बहू के झगड़े में ससुर पुनू राम की मौत, पुलिस कर रही जांच

परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

Mandi News: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच ...अधिक पढ़ें

    मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल गोहर की बासा पंचायत के दाड़ी गाँव में परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 76 वर्षीय पुनु राम और उसका परिवार घर मौजूद थे. घर पर पुनु राम की बेटी सीता देवी भी अपने मायके मेहमान आई हुई थी, लेकिन किसी बात को लेकर पुनु राम की बहू जमना देवी और सीता देवी में तकरार हो गई.

    दोनों झगड़ रही थी. 76 बर्षीय पुनु राम को झगड़ा रोकने के लिए बीच में आना पड़ा. देखते ही देखते दोनों के झगड़े के बीच पुनु राम को धक्का लगने से उनके सिर पर गहरी चोट लग गई. पुनु राम गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजनों तुंरत सिविल अस्पताल गोहर ले गए. लेकिन डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

    सिविल अस्पताल गोहर के प्रभारी डॉ. गौतम ने बताया की पुनु राम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

    Tags: Himachal pradesh, Mandi Crime News, Mandi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें