Advertisement

मंत्री अनिल शर्मा ने दी CM को सलाह-'अपने सलाहकारों से बचें, धूमल कर चुके हैं ऐसी गलती'

Last Updated:

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अपने सलाहकारों से बचकर रहें. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि देर हो जाए.

मंत्री अनिल शर्मा ने दी CM को सलाह-'अपने सलाहकारों से बचें, धूमल कर चुके हैं ऐसी गलती'अनिल शर्मा, कैबिनेट मंत्री, हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अपने सलाहकारों से बचकर रहें. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि देर हो जाए. यह सलाह अनिल शर्मा ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी. अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इन सलाहकारों के बारे में सीएम जयराम ठाकुर को पहले भी अवगत करवाया था और अब वह फिर से उन्हें सचेत करना चाहते हैं. अनिल शर्मा के अनुसार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो इन सलाहकारों से घिरे हुए थे और वह भी समय रहते नहीं समझे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

अनिल शर्मा ने ईशारों ही ईशारों में कहा कि अगर आज पंडित सुखराम और आश्रय शर्मा कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो इन्हीं सलाहकारों ने उन्हें वहां जाने पर मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर शरीफ स्वभाव के हैं ऐसे में उनका गलत फायदा उठाया जा रहा है. उन्होंने सीएम को सलाह दी है कि समय रहते इस बारे में समझ जाएं कहीं देर न हो जाए.

अनिल शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वह अपने स्तर पर न तो मंत्रीपद छोड़ेंगे और न ही पार्टी. अगर सरकार और संगठन कहेगा तो ही वह इस्तीफा देंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम अगर कांग्रेस में शामिल हुए हैं तो इसमें उनका कोई योगदान नहीं है. इस बात को वह संगठन को पहले भी बता चुके हैं लेकिन संगठन ने आश्रय को रोकने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए कोई काम नहीं करेंगे. यदि संगठन चाहे तो वह किसी दूसरे संसदीय क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए काम करने को तैयार रहेंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि अब उनके पिता और पुत्र कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में अगर मंच से उनके बारे में कुछ कहा जाता है तो वह उसे बर्दाशत नहीं कर पाएंगे और इसी कारण उन्होंने मंडी में पार्टी के लिए काम न करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: लाहौल में चौकी में भी जमा ​करा सकते हैं हथियार, सड़क बंद होने के चलते दी यह सुविधा 

यह भी देंखे: VIDEO: लाहौल स्पीति में सड़क नहीं बहाल होने से घाटी के लोगों की परेशानी बढ़ी
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
मंत्री अनिल शर्मा ने दी CM को सलाह-'अपने सलाहकारों से बचें, धूमल कर चुके हैं ऐसी गलती'
और पढ़ें