मंडी. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आश्रय शर्मा को फोन करके पंडित सुखराम का हाल जाना है. सोनिया और राहुल गांधी ने पंडित सुखराम के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. इस बात की जानकारी आश्रय शर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि पंडित सुखराम की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लाईफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. आश्रय ने बताया कि उन्हें श्रीमति सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के फोन आए हैं और दोनों ने ही पंडित सुखराम की सेहत को लेकर जानकारी ली है.
राहुल गांधी ने आश्रय को गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरसंभव सहयोग और मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं राहुल गांधी ने पंडित सुखराम को गांधी परिवार का सदस्य बताते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता करार दिया है.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम ब्रेन स्ट्रोक के कारण दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन हैं. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा हुआ है. पंडित सुखराम को दिल्ली पहुंचाने में सीएम जयराम ठाकुर और उनकी सरकार ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. अभी पंडित सुखराम की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाने में जुटे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal, Himachal pradesh, Shimla News