हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित बीएसएल (BSL) जलाशय में कूदकर जान देने की आए दिन घटना होती रहती है. ताजा घटनाक्रम में बीएसएल जलाशय में रविवार की सुबह एक शव (Dead Body) बरामद हुआ है. इस मामले की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में ले लिया और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. रविवार की सुबह स्थानीय लोग जब जलाशय के किनारे सैर सपाटा कर रहे थे तो उसी दौरान लोगों ने एक शव को नहर में तैरते हुए देखा. लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी.
पुलिस थाने की टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों की मदद से शव को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाला. मृतक की पहचान नवीन कुमार (46 वर्ष) पुत्र प्रेम लाल गांव हरदासपुरा तहसील सदर, जिला चंबा के रूप में हुई है. मृतक नवीन कुमार भारतीय जीवन बीमा (LIC) की मंडी ब्रांच में बतौर एएओ के पद पर तैनात था. मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन (Depression) में चल रहा था और शनिवार की शाम से लापता चल रहा था. वहीं परिजनों द्वारा मृतक के बारे में सुंदरनगर आकर भी पूछताछ की गई थी, लेकिन नवीन का कुछ पता नहीं चल रहा था.
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरवचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 03, 2019, 15:07 IST