हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के नेला वॉर्ड निवासी राहुल गुप्ता को पीएम रिसर्च प्रोग्राम फैलोशिप मिली है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के नेला वॉर्ड निवासी राहुल गुप्ता को पीएम रिसर्च प्रोग्राम फैलोशिप मिला है. उन्होंने यह परीक्षा को उतीर्ण करके नया मुकाम हासिल किया है. अब राहुल को इस प्रोग्राम के तहत पीएचडी की पढ़ाई के दौरान हर महीने 70 हजार रुपये की राशि मिलेगी.
राहुल के पिता विजय गुप्ता ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद इन दिनों राहुल आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रहा है. जनवरी में राहुल ने पीएम रिसर्च
फैलोशिप प्रोग्राम की परीक्षा के लिए आवेदन किया और अब 24 मार्च को इसका परिणाम आया, जिसमें राहुल का चयन हुआ है. इस प्रोग्राम के तहत अब राहुल को प्रथम और द्वितीय वर्ष में हर महीने 70 हजार रुपये, तीसरे और चौथे वर्ष में हर महीने 75 हजार जबकि पांचवे वर्ष हर महीने 85 हजार रुपये की आर्थिक राशि प्राप्त होगी. इसके अलावा, उपकरणों की खरीद के लिए दो लाख की राशि अलग से दी जाएगी. देशभर से कुल 1800 लोगों को चयन इस फेलोशिप के लिए हुआ है. विजय गुप्ता ने बताया कि राहुल बीटेक की पढ़ाई के दौरान भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुका है. राहुल की माता प्रतिभा गुप्ता हैड टीचर हैं.
क्या हो पीएम रिसर्च फेलोशिप
पीएम रिसर्च प्रोग्राम फेलोशिप देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़ी एक योजना है. इस प्रोग्राम के जरिये अलग-अलग शिक्षा संस्थानों में शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए काम होता है. इस योजना की घोषणा साल 2018-19 के केंद्रीय बजट में की गई थी. इस योजना के तहत देश के आईआईटी कॉलेज और प्रमुख यूनिवर्सिटी में शोध कार्य का मौका मिला है. फेलोशिप के चयन के लिए काफी मुश्किल परीक्षा को पास करना पड़ता है.
.
Tags: Himachal pradesh, Mandi City, Researcher