सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ बैरियर पर नाके के दौरान परिवहन निगम की बस में सवार एक यात्री के पास से 60 ग्राम चरस बरामद की है.
सुंदरनगर/मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुंदरनगर पुलिस को चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. मंडी के सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali ) राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH) पर सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ बैरियर पर नाके के दौरान परिवहन निगम की बस में सवार एक यात्री के स्वामित्व से 60 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी युवक 25 साल का है
पुलिस की दी जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम जांच अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान मंडी से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका. बस में सवार यात्रियों की तलाशी में पुलिस ने एक युवक विशाल निवासी गांव चम्याण तहसील सरकाघाट के पास से 60 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accused arrested, Drugs Problem, Himachal pradesh, Mandi