मंडी पहुंचे बल्ह घाटी के लोग.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बल्हघाटी के लोग यहां प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में अब सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को बल्हघाटी के सैकड़ों लोग मंडी जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां सड़कों पर उतरकर हवाई अड्डे का विरोध जताया. इन्होंने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन किसान संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ, जिसमें बल्ह के विभिन्न राजनैतिक और गैर राजनीतिक संगठन भी शामिल हुए.
विरोध करने आए लोगों का कहना है कि बल्ह में जहां एयरपोर्ट प्रस्तावित है, उसके कारण 9 गांव उजड़ जाएंगे और यहां की 3500 बीघा उपजाऊ भूमि इसकी भेंट चढ़ जाएगी. दो हजार परिवारों की दस हजार की आबादी एयरपोर्ट के कारण घर से बेघर हो जाएगी और इनका पुर्नस्थापन करना मुश्किल हो जाएगा.
किसान सभा बल्ह के अध्यक्ष प्रेम चंद सैनी ने कहा, "सरकार एयरपोर्ट को सरकारी भूमि पर किसी दूसरे स्थान में बनाए, ताकि बल्ह में इतना अधिक विस्थापन न हो." नगर परिषद नेरचौक की वार्ड पार्षद सुमन चौधरी ने कहा कि जहां एयरपोर्ट प्रस्तावित है, वह बल्हघाटी की उपजाऊ भूमि है. यहां के किसान नकदी फसलों पर आश्रित हैं और इसी से उनका जीवन-यापन होता है. ऐसे में अगर यह जमीन एयरपोर्ट की जद में आती है तो हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
वहीं, किसान सभा के उपाध्यक्ष परस राम ने कहा कि जहां पर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, वहां पर 80 प्रतिशत आबादी एससी, एसटी, ओबीसी और मायनॉरिटी से संबंधित है. ऐसे में इन परिवारों का पुनर्वास मुश्किल होगा. इन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर एयरपोर्ट का स्थान नहीं बदला गया तो फिर भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के बाद इन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से अपना ज्ञापन भी भेजा.
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि यह सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और सीएम मंडी जिला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं. लेकिन अब जिस तरह से लोग विरोध पर उतर आए हैं, उससे लगता है कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में अड़ंगा आ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mandi
Ram Charan का नाम है हनुमान, असल जिंदगी में भी हैं बजरंगबली के भक्त, RRR स्टार के बारे में खास बातें
भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी
सेहत का हेल्थ सीक्रेट बन सकती है हरी इलायची, रोज खाने से होंगे लाजवाब फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी रहेंगी दूर