हिमाचल प्रदेश में चार रोप-वे बनेंगे, इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है. सीएम जयराम ठाकुर ने किया ऐलान.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में चार स्थानों पर रोप-वे (Rope-way) बनाए जाएंगे, जिसमें तीन की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि चौथे की डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. यह जानकारी खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले माता बगलामुखी मंदिर तक बनने वाले रोप-वे की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दी. सीएम ने बताया कि माता बगलामुखी मंदिर तक 50 करोड़ की लागत से 800 मी लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाएगा. इसे एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.
यह प्रदेश का पहला रोप-वे होगा, जिसे नाबार्ड की सहभागिता से बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला में बना रोप-वे लोगों के लिए सुविधा के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसी तर्ज पर अब कुल्लू जिला में बिजली महादेव, चंबा जिले में भर्मानी माता मंदिर, पालमपुर में छुंजा ग्लेशियर और सिरमौर जिला में शिरगुल महादेव तक रोप-वे बनाए जाएंगे. इनमें से तीन की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि चौथे की डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की पर्वत माला योजना प्रदेश में रोप-वे निर्माण और अन्य पर्यटन विकास के लिए मददगार साबित होगी.
सीएम ने रखी तीसरे इंडस्ट्रियल स्टेट की आधारशिला
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पंडोह के साथ लगते त्वाराफी के पास 50 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के तीसरे इंडस्ट्रियल एस्टेट की आधारशिला रखी. इसके लिए पहले चरण में 12 बीघा जमीन का चयन कर लिया गया है, जहां पर उद्योग विभाग शेड बनाने का कार्य करेगा. दूसरे चरण में 12 बीघा अन्य भूमि का चयन किया जाएगा. यहां पर फैशन डिजाइनिंग और हैंडलूम से जुड़े लघु उद्योगों को स्थापित किया जाएगा और उसके बाद अन्य उद्योगों के लिए शैड आवंटित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal news, Rope Way