मंडी. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी वर्ष शुरू होते ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लग गई हैं. मंडी सदर की बात करें तो यहां से संबंध रखने वाले सुखराम परिवार (Sukhram Family) पर इस वक्त पूरे प्रदेश की नजरें टीकी हुई हैं. चुनावी वर्ष के चलते सदर विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने बीते कुछ दिनों से अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है. आज इस जनसंपर्क अभियान में उनके पुत्र आश्रय शर्मा भी कुछ समय के लिए शामिल हुए.
पिता-पुत्र के एक मंच पर शामिल होने का फोटो सामने आते ही राजनीतिक हलचल और तेज हो गई. यह कार्यक्रम कोटली क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत स्वाड़ी में रखा हुआ था. अनिल शर्मा से जब इस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तस्वीर आज की ही है. उन्होंने बताया कि वे स्वाड़ी पंचायत में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गए हुए थे. आश्रय भी कुछ ही दूरी पर आयोजित एक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यहां आया हुआ था. जैसे ही उसे मेरे यहां होने की सूचना मिली तो थोड़ी देर उस कार्यक्रम में शामिल होने आ गया. आश्रय शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी यही बात बताई.
अनिल बोले– जनसंपर्क में मिल रहा है अपार समर्थन
सदर विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें जनसंपर्क अभियान के दौरान सदर क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. वे गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर अपना समर्थन जता रहे हैं. लोगों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि उन्हें अनिल शर्मा जैसा प्रतिनिधि चाहिए, चाहे वो किसी भी दल से चुनाव क्यों न लड़ें. अनिल शर्मा ने बताया कि सदर की जनता ही यह तय करेगी कि उनका और उनके परिवार का राजनैतिक भविष्य क्या होगा.
पिता–पुत्र के एक ही दल में रहने का पहले ही दे चुके हैं संकेत
बता दें कि अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भविष्य में पिता और पुत्र एक ही राजनैतिक दल में रहेंगे. यह दल कौन सा होगा, इसका फैसला सदर की जनता करेगी. अभी अनिल शर्मा सदर से भाजपा के विधायक हैं और उनका बेटा आश्रय शर्मा 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस में शामिल हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Politics, Himachal pradesh news, MLA Anil Sharma