मंडी के सेरी मंच पर आरोपियों की परिजनों ने खूब आवभगत की.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए सुंदरनगर गैंगरेप के आरोपियों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फोटो में इन आरोपियों की उनके परिजनों द्वारा खूब सेवा-पानी की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद अब एसपी मंडी (SP Mandi) ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, पुलिस गैंगरेप के इन आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए मंडी लेकर आई थी. पेशी के बाद पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को धूप सेकने के लिए सेरी मंच पर बैठा दिया. यहां उनके परिजन पहले से घर से लजीज पकवान लाकर बैठे हुए थे. सभी आरोपियों को यह लजीज पकवान परोसे गए और इन्हें लेकर आए पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनकर बैठे रहे. शहर के भीड़ भाड़ भरे इलाके में हो रही यह आवभगत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई. लोगों ने इसके फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
एसपी तक पहुंची बात
जैसे ही यह मामला एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के ध्यान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में उन्होंने इसमें पुलिस कर्मियों की लापरवाही पाई है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एएसपी मंडी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तीन दिनों के भीतर मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.
.
Tags: Gang rape in haryana, Himachal Police, Mandi news
एक्ट्रेस खुद कराने जा रही हैं पिता की शादी, अपनी सगी मां को छोड़, सौतेली के साथ रहने को हुईं तैयार
बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां