मंडी: ट्रक फंसने से टारना रोड पर यातायात प्रभावित, मंत्री-स्कूली बच्चे हुए परेशान
News18 Himachal Pradesh Updated: November 14, 2019, 3:27 PM IST

मंडी के टारना रोड पर फंसा ट्रक.
क्रेन के मौके पर पहुंचने तक यातायात एकतरफा जारी रहा. ट्रक को क्रेन से निकालती बार करीब एक घंटे के लिए यातायात ठप रहा.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: November 14, 2019, 3:27 PM IST
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर (Mandi City) के टारना सड़क मार्ग पर एक ट्रक (Truck) के फंसने से करीब एक घंटे तक यातायात (Traffic) ठप रहा, जिससे स्कूली बच्चों, कर्मचारियों व अन्य को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, सुबह दस बजे पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को मौके से हटवाया और यातायात बहाल करवाया.
सर्किट हाउस (Circuit House) के पास मोड़ पर पाइपों से लदे ट्रक के फंसने के कारण करीब एक घंटे के लिए दोनों तरफ भारी जाम लग गया. ट्रक सुबह चार बजे से फंसा था. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की दो क्रेनों ने मौके पर आकर लगभग 10 भजे कड़ी मशक्त कर ट्रक को वहां से निकालने में मदद की. उसके बाद ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी.
इन इलाकों को हुई परेशानी
क्रेन के मौके पर पहुंचने तक यातायात एकतरफा जारी रहा. ट्रक को क्रेन से निकालती बार करीब एक घंटे के लिए यातायात ठप रहा. इस दौरान टारना, सन्यारडी व आसपास के क्षे़त्रों के लोग शहर की तरह आना शुरू हुए तो सड़क में फंसे ट्रक की वजह से यहां फंस गए. स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को पैदल ही शहर तक पहुंचना पड़ा.अधिकारियों की मीटिंग
बता दें कि वीरवार सुबह ही आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी टारना स्थित सर्किट हाउस मंडी में अधिकारियों की एक बैठक लेनी थी. एकतरफा यातायात में वह भी सर्किट हाउस पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें भी कुछ देर परेशानी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनी 13 दवाओं समेत 35 दवाइयों के सैंपल फेल, यहां देखें लिस्टशिमला: चलती कार में स्टाफ नर्स ने जहर खाकर दी जान, प्रेमी गिरफ्तार
हिमाचल के कुल्लू में खाई में गिरा वाहन, दो युवकों की मौत
हिमाचल सरकार पहले सड़कें सुधारे, तभी टूरिज्म सेक्टर में आएगा निवेश: अनुराग
हिमाचल में येलो अलर्ट: 3 दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार
बुजुर्ग से क्रूरता: ‘ पीड़ित को जान से मारने के लिए रचा गया था सारा षड़यंत्र’
सर्किट हाउस (Circuit House) के पास मोड़ पर पाइपों से लदे ट्रक के फंसने के कारण करीब एक घंटे के लिए दोनों तरफ भारी जाम लग गया. ट्रक सुबह चार बजे से फंसा था. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की दो क्रेनों ने मौके पर आकर लगभग 10 भजे कड़ी मशक्त कर ट्रक को वहां से निकालने में मदद की. उसके बाद ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी.
इन इलाकों को हुई परेशानी
क्रेन के मौके पर पहुंचने तक यातायात एकतरफा जारी रहा. ट्रक को क्रेन से निकालती बार करीब एक घंटे के लिए यातायात ठप रहा. इस दौरान टारना, सन्यारडी व आसपास के क्षे़त्रों के लोग शहर की तरह आना शुरू हुए तो सड़क में फंसे ट्रक की वजह से यहां फंस गए. स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को पैदल ही शहर तक पहुंचना पड़ा.अधिकारियों की मीटिंग
बता दें कि वीरवार सुबह ही आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी टारना स्थित सर्किट हाउस मंडी में अधिकारियों की एक बैठक लेनी थी. एकतरफा यातायात में वह भी सर्किट हाउस पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें भी कुछ देर परेशानी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनी 13 दवाओं समेत 35 दवाइयों के सैंपल फेल, यहां देखें लिस्ट
Loading...
हिमाचल के कुल्लू में खाई में गिरा वाहन, दो युवकों की मौत
हिमाचल सरकार पहले सड़कें सुधारे, तभी टूरिज्म सेक्टर में आएगा निवेश: अनुराग
हिमाचल में येलो अलर्ट: 3 दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार
बुजुर्ग से क्रूरता: ‘ पीड़ित को जान से मारने के लिए रचा गया था सारा षड़यंत्र’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मंडी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 14, 2019, 3:18 PM IST
Loading...