सांकेतिक तस्वीर.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इन घटनाओं से सनसनी फैल गई है. महिलाओं इस खौफनाक कदम से हर कोई दंग है. पुलिस ने तीनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला सरकाघाट का
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गैहरा के शैलग गांव में रविवार को एक 23 वर्षीय विवाहिता ने फोन व चार्जर को लेकर कहासुनी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुमन कुमार ने अपनी मृतक पत्नी रितिका को मोबाइल चार्जर और फोन के बारे में पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया और अपने मायके जाने के लिए कहा. पति ने महिला से कहा कि अभी 22 मई को ही मायके से अपने घर आई थी और कुछ दिन बाद जाने की बात कही. महिला के न मानने पर उसके पति ने अपने ससुर को फोन कर यह बात बताई.
पिता से नहीं की बात
बेटी ने अपने पिता से बात न करते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया. ससुर के बोलने पर भी महिला ने बात नहीं की और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. महिला का पति जब शाम को करीब 5 बजे घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को आवाजें लगाई और जैसे ही वह अपने कमरे की खिड़की के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे से लटक रही है. पति ने दरवाजा तोड़ कर पत्नी को नीचे उतारा, तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पति ने सरकाघाट पुलिस को सूचित किया.
चोलथरा में दो बच्चों की मां ने लगाया फंदा
सरकाघाट के ही चोलथरा के समीप कांगू का गलू में सोमवार सुबह साढ़े दस बजे दो बच्चों की मां ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. महिला अपने पति की शराब पीने की लत्त से परेशान थी. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने परिजनों को एक दिन पहले ही बड़ा कदम उठाने को लेकर सूचित किया था. इस पर सोमवार सुबह वह बेटी के घर पहुंचे, लेकिन महिला को फंदे में लटक कर वह दंग रह गए.
कोई नहीं था घर पर
घटना के वक्त घर में कोई भी नहीं था. बेटी से मिलने व उसके पति को समझाने के लिए ही उसकी मां व भाई घर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला गुस्सैल स्वभाव की थी. दोनों ही मामलों में परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है. डीएसपी सरकाघाट चंद्र पाल सिंह ने दोनों सुसाइट केस की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को गर्मी से मिलेगी राहत, 5 दिन तक बारिश का अनुमान
अपहरण के बाद नाबालिग छात्रा की मौत, मुंह से निकल रहा था झाग
शिमला समर फेस्टिवल का आगाज, 600 महिलाओं ने रिज पर डाली नाटी
हिमाचल में जंगलों में आग, अब तक 264 घटनाएं आई सामने
हिमाचल मंत्रिमंडल के विस्तार पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी: CM
छह माह की बच्ची के गले में फंसा चॉकलेट का टुकड़ा, मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|