रोनहाट (सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मर्डर का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज-4 का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में कार्यरत मशीन ऑपरेटर ने कंपनी के ही एक हेल्पर को शराब की ख़ाली बोतल से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सिरमौर के रोनहाट उपतहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी के कैम्प हाउस के कमरे में बतौर एक्स्कवेटर ऑपरेटर कार्यरत साहिल गुलेरिया के मोबाइल फ़ोन को हेल्पर नवरत्तन ने ब्लूटूथ से गाने बजाने के लिए माँगा. इसी दौरान पास में सो रहे ऑपरेटर को अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल-पे के नोटिफ़िकेशन की रिंग्टोन सुनाई दी. अधजगे ऑपरेटर ने हेल्पर से अपना मोबाइल फ़ोन वापिस माँगा. क़रीब आधे घंटे बाद हेल्पर ने ऑपरेटर के जागने पर उसका मोबाइल फ़ोन वापिस दे दिया.
इस दौरान ऑपरेटर द्वारा जब गूगल पे ट्राजेक्शन को चेक किया तो उसमें से 2 हज़ार रुपए किसी को ट्रांसफ़र किए गये थे जबकि 500 रुपए की एक और ट्राजेक्शन प्रॉसेस में थी, मगर ऑपरेटर द्वारा पूछने पर हेल्पर द्वारा ट्राजेक्शन करने से मना कर दिया गया. इसी दौरान आपसी कहासुनी के बाद ग़ुस्से में आकर ऑपरेटर साहिल गुलेरिया ने हेल्पर नवरत्तन के सिर पर शराब की ख़ाली बोतल से वार कर दिया. सिर पर चोट आने के कारण घायल युवक को कंपनी के सहकर्मियों द्वारा गाड़ी के माध्यम से शिलाई अस्पताल पहुँचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.
मंडी का है आरोपी साहिल
मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नवरत्तन पुत्र गौरी लाल निवासी गाँव गढ़-पद्दर ज़िला किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. जबकि आरोपी युवक 22 वर्षीय साहिल गुलेरिया पुत्र योग राज गुलेरिया निवासी गाँव धड़बाहण डाकघर पैरी तहसील बल्ह ज़िला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों युवकों ने रविवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ़्ट की थी. बाद में सुबह डेढ़ बोतल शराब का सेवन किया था, जिसके बाद शराब के नशे में दोनों युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई और मामला हत्या तक जा पहुँचा. जानकारी के अनुसार, आज से 2 दिन पहले 23 अप्रैल को मृतक युवक का जन्मदिन था.
क्या कहती है पुलिस
पाँवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को क़ब्ज़े में लेकर फ़ोरेंसिक निरीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है. आरोपी युवक को गिरफ़्तार किया गया है और पूरे मामले की गहनता से जाँच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Cruel murder, Himachal pradesh, Shimla
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?