शराबियों को पकड़ कर ले जाती पुलिस
हिमाचल प्रदेश में नाहन के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पांवटा साहिब की पुलिस ने बीते रविवार की शाम करीब 8 बजे शहर के मुख्य चौराहों से 8 पियक्कड़ों को हिरासत में लिया है. पिछले कई दिनों से शहर के कन्या उच्च विद्यालय व यमुना घाट बैरियर के समीप इन शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाने व छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी. पुलिस ने इन खबरों के मिलने के बाद बीते रविवार की शाम कार्रवाई करते हुए शहर भर से 8 बेवड़ों को धर दबोचा है.
नशे में धुत्त इन सभी लोगों को धारा 114 के तहत गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाकर उनका मेडिकल कराया गया है. इन्हें सोमवार को पांवटा साहिब के डीएसपी के समक्ष पेश किया जाएगा और 5 हज़ार रूपये जुर्माना लगाकर व चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार भी नशे के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश पुलिस को दे चुकी है और नशा निवारण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की बातें कहीं गई हैं. पांवटा पुलिस सरकार के इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के मूड में है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखने की संभावनाएं हैं. इस मामले में न्यूज 18 हिमाचल के संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत करने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारी व्यस्थ रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Paonta Sahib
पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली
धोनी की तरह लगाता था ‘अनोखा शॉट’, वर्ल्ड कप जिताया, फिर भी नहीं चमका करियर, अब कहां है माही का खास दोस्त?
ऑस्ट्रेलिया ने निकाले भारत के आंसू, घर में आधा दर्जन सीरीज में चटाई धूल, मिली 136वीं जीत