हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा साहिब में पांवटा पुलिस ने तीन दिन पहले 24 जून को बीजेपी के महामंत्री अरविंद गुप्ता की घर के बाहर से चोरी हुई कार बरामद कर ली है. साथ ही दो शातिर चोरों को भी धर दबोचा है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने अपनी जांच के दौरान शिमला से कार बरामद की है. इसमें गुरदीप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी हरिनगर शिमला व सतनाम सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह गाँव बिल्हेड़ी तहसील राजपुरा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने महज़ 72 घंटे में वेगनआर कार बरामद कर ली है. इस दौरान आईओ लायक राम, आरक्षी संजय कुमार, विनय कुमार व विशाल की टीम ने आस-पास के सभी बैरियर व चैक पोस्ट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा धौलाकुआं व नाहन दो-सड़का पर लगे कैमरों में जाती हुई कार की तस्वीरें देखकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई.
इसके बाद सोलन में लगे कैमरों में कार की वीडियो फुटेज मिली. आखिरकार, शिमला में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर शातिरों को धर दबोचा है. दोनों को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
अब पुलिस आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के राज भी उगलवा सकती है। संदेह जताया जा रहा है कि कार चोरी के मामलो में कोई अन्तराज्यीय चोर गिरोह भी शामिल हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 29, 2018, 17:00 IST