हिमाचल प्रदेश में नाहन-शिमला हाईवे पर एचआरटीसी (HRTC) की बस (bus Accident) पलट गई और इसमें सवार सभी 24 लोग घायल (Twenty four Injured) हो गए. हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. नाहन से करीब 3 किलोमीटर दूर बनोग के समीप एचआरटीसी की बस पलटी.
सभी घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया. यह बस शिमला से पांवटा साहिब जा रही थी. प्राथमिक जानकारी के आधार पर यह सूचना मिली है कि बस की ब्रेक फेल होने की वजह से बस सड़क पर पलट गई. इस खबर की पुष्टि रिजनल मैनेजर रशीद शेख ने की. मौके पर नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा पहुंच गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 04, 2020, 18:08 IST