छह बार कोरोना रिपोर्ट, नेगेटिव आई, लेकिन सातवीं बार पॉजिटिव निकली. मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Simour) जिले का है.
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले में उपमंडल के डीएसपी (DSP) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह 14 दिनों के लिए आइसोलेट हो गए हैं. आगामी 2 दिनों के लिए एसडीपीओ कार्यालय (SDPO Office) को बंद कर दिया गया है और एसडीपीओ कार्यालय अब सोमवार को पूरी तरह से सेनेटाइजेशन के बाद खोला जाएगा.
संक्रमित होने के बाद डीएसपी ने अपील की है कि पिछले दो तीन दिनों के भीतर जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह भी आइसोलेट हो जाए और अपने टेस्ट करवा लें. डीएसपी, इससे पहले भी 6 बार टेस्ट करवा चुके हैं और 6 बार नेगेटिव आए हैं. सातवीं बार टेस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि वह कोरोना वैक्सीन को दोनों डोज भी लगवा चुके हैं.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,523 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 3148 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं चौबीस घंटे में 64 मौतों के मामले भी सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे धीरे कम हो रही है. कई जिलों से कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब सक्रिय मामले 18,495 हो गए हैं. इसके साथ ही कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,87,342 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 29, 2021, 11:08 IST