चंबा के पुलिस मैदान में शनिवार को उपायुक्त एकादश और प्रेस एकादश के बीच एक दिवसीय किकेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उपायुक्त एकादश ने चार विकेट खोकर 182 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस एकादश की टीम 103 रन पर ढेर हो गई। इस मौके पर उपायुक्त चंबा एम सुधा देवी सहित जिला सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
आखिर में जिला सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर उपायुक्त एम सुधा देवी ने जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी, वहीं भविष्य में किकेट में रूचि लेने वाले खिलाड़ियों को पुलिस मैदान में बढ़िया पिच उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने माना कि चंबा में कोई बढ़िया पिच नहीं है और इस मुद्दे को वो प्रदेश सरकार के सामने प्रमुख्ता से रखेंगी ताकि यहां के युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिल सके।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 28, 2015, 22:03 IST