हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब के बांगरण-पुरुवाला के जंगल में कुछ शरारती युवकों द्वारा एक प्रेमी जोड़े का पर्सनल वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित युवती की मां की शिकायत के बाद नाहन के महिला पुलिस थाना मे मामला दर्ज हुआ है. मामले के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश मे जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीड़ित नाबालिग युवती की मां ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में वीड़ियो में युवती के साथ नजर आ रहे युवक पर भी जबरदस्ती करने का आरोप हैं. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल भी करवाया है. अब आईटी और पॉक्सो एक्ट सहित दुराचार की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले मे त्वरित कार्रवाई कर रही है.
ये है मामला-
बता दें कि बीते 25 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवक अपने साथी के साथ आई युवती के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो बना रहे युवक द्वारा युवती को जबरन छूने और रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है. जबकि युवती वीडियो न बनाने की गुहार लगाती रही थी. बावजूद इसके प्रेमी जोड़े का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर दिया. जिसमें लड़की के साथ कुछ युवक अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि पीड़िता की मां ने शिकायत मे बताया है कि युवती के साथ जंगल मे गए युवक ने उससे जबरदस्ती करनी चाही थी. डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि इस मामले मे शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 506, 511, 376, और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- जंगल में प्रेमी जोड़े का VIDEO बनाया, फेसबुक-वॉट्सऐप पर किया वायरल
ये भी पढ़ें- पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ भागने वाला चिट्टा तस्कर गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh news