रेसलर खली पकौड़े तलते हुए.
नाहन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोग घरों में कैद हैं. लॉक़डाउन (Lockdown) के चलते लोग अलग-अलग तरह से और अपने-अपने अंदाज में समय का इस्तेमाल कर रहे हैं. आम से लेकर खास तक अपने-अपने अंदाज में समय व्यतीत कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण प्रसिद्ध रेसलर दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली (The Great Khali) भी घर में कैद हैं. हालांकि, उनकी एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है. वह प्रशंसकों को लॉकडाउन से जुड़ी अपनी गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं.
द ग्रेट खली हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र धिराइना के रहने वाले हैं. हालांकि, अब वह इस इलाके में कम ही आते हैं, लेकिन पंजाब के जालंधर में उन्होंने एक रेसलिंग एकेडमी भी खोली है. खली लॉकडाउन के दौरान पकौड़े तल रहे हैं. इसके अलावा, वह अपने फार्म हाउस में पसीना बहाते भी नजर आए. उनका खेतों में काम और पकौड़े तलने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
लोगों से की यह अपील
खली ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइंस का पालन करने का संदेश भी दिया है. साथ ही अपील की है कि लॉकडाउन में लोग घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंस कायम रखें. गौरतलब है कि खली के गृह जिला सिरमौर में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है. वहीं, पंजाब के जालंधर में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-
शहीद हिमाचली मेजर की Instagram पोस्ट-‘आपमें साहस और सम्मान था कि नहीं’
COVID-19: चंडीगढ़ से चलीं HRTC की विशेष बसें, पहले दिन 1314 लोग पहुंचे हिमाचल
COVID-19: हिमाचल का हॉटस्पॉट जिला ऊना हुआ कोरोना मुक्त
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona Days, Khali, Lockdown, Nahan