वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के खारा वन क्षेत्र के तहत कच्ची शराब बनाने की 9 भट्टियां को तहस-नहस कर दिया.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने खारा वन क्षेत्र के तहत कच्ची शराब बनाने की 9 भट्टियां को तहस-नहस कर दिया. मौके पर बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री लाहन भी बरामद हुई है. वन विभाग की टीम ने लगभग 36 ड्रमों में रखी 4000 लीटर लाहन को भी नष्ट कर दिया.
भट्ठियां तोड़ने के लिए दो टीमें बनाई
.
Tags: Himachal pradesh, Illegal liquor, Nahan