हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmour Janmuch) में जनमंच के दौरान बिजली विभाग (Electricity Department) के एसडीओ को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज (Himachal Assembly Vice President) के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने एसडीओ (SDO) को सबके सामने खूब लताड़ा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, रविवार को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के अंबोया में लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज समस्याएं सुन रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान हुआ यूं कि बिजली विभाग के अधिकारी का बात करने का तरीका हंसराज को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने यहां तक कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारी को चार्जशीट करने और सस्पेंड करने की हिदायत दे डाली.
तैश में आकर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बोले, ‘यदि मेरा दिमाग खराब हुआ तो मुझे समझाने के और भी तरीके आते हैं. तुम्हारे ऑफिस में तो लोग आते ही नहीं होंगे, किंग कोबरा बने हो तुम….
दरअसल, जनमंच के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ रामपाल की शिकायत की गई कि वह पोल और तारें नहीं बदल रहे हैं. इसके एवज में 31 हज़ार की राशि की मांग की जा रही है. हालांकि, अधिकारी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष अपना पूरा पक्ष रखा और बताया की यह पैसे बिजली लाइन की शिफ्टिंग के के पैसे जमा करवाने के लिए लिखित पत्र भेजा गया है, लेकिन शिकायतकर्ता इसे घूस समझ बैठा है. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कर दी. एसडीओ रामपाल ने शिकायत का जवाब दिया और साथ ही स्थानीय विधायक के साथ हुई बातचीत को साझा कर दिया.
एसडीओ बोले-शिकायतकर्ता का काम न करने के लिए स्थानीय विधायक ने भी कहा था, इसलिए अभी तक लाइन शिफ्टिंग का काम नहीं किया गया. कार्यक्रम के अंत में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने फिर से एसडीओ रामपाल को तलब किया और उन्हें जमकर फटकार लगाई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 06, 2020, 11:04 IST