होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /DGP मरडी बोले-नशे के खात्मे को लेकर गंभीर, सिरमौर पुलिस की पीठ थपथपाई

DGP मरडी बोले-नशे के खात्मे को लेकर गंभीर, सिरमौर पुलिस की पीठ थपथपाई

एसआर मरडी, डीजीपी, हिमाचल प्रदेश.

एसआर मरडी, डीजीपी, हिमाचल प्रदेश.

मंगलवार को डीजीपी ने सोलन थाने का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया था.

    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे हिमाचल पुलिस के डीजीपी सीताराम मरड़ी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिमाचल में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है.

    नशा रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि नशा रोकने के लिए जहां राज्य स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. वहीं थाना स्तर पर नशा निवारण समितियों का भी गठन किया जा रहा है. जिसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है.

    डीजीपी ने कहा कि नशा कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. ड्रंकन ड्राइविंग के बड़ी संख्या में चालान किए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना में बड़ी कमी आ रही है.

    उन्होंने कहा कि अकेले सिरमौर जिला में पुलिस ने 8 महीने में 1393 चालान किए हैं. डीजीपी ने कहां के सिरमौर पुलिस से ना केवल चालान किए हैं, बल्कि 178 लोगों को एक-एक दिन के लिए जेल भी भेजा है. उन्होंने सिरमौर जिला पुलिस की खूब तारीफ की.

    बता दें कि मंगलवार को डीजीपी ने सोलन थाने का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया था.

    Tags: Nahan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें