सिरमौर के सुनील शर्मा. (FILE PHOTO)
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmour) जिला से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने एक बार फिर सूबे का नाम रोशन किया है. इस बार सुनील ने 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में नेशनल रिकॉर्ड (National Record) कायम किया है.
कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन कर चुके धावक सुनील शर्मा ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में नेशनल रिकॉर्ड कायम करते हुए इस दौर को 8 घंटे 1 मिनट में पूरा किया. इससे पहले महाराष्ट्र के धावक दीपक ने इस दौड़ को 8 घंटे 4 मिनट में पूरा किया था.
रिकॉर्ड पर खुशी जताई
ऐसे में सुनील 100 किलोमीटर स्टेडियम रन में दौड़ने वाले भारत के सबसे तेज धावक बन गए है. सुनील ने जहां अपने नए रिकॉर्ड पर खुशी जताई है. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले धावक विनय शाह को भी बधाई दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Nahan