फ्रांस में होने वाली एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिरमौर के अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भारत को मैडल दिलाने की उम्मीद जताई है. जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बात करते हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने बताया कि हाल ही में बेंगलुरु में हुई 24 घंटे स्टेडियम रन में वह विजेता रहे हैं. इसी दौरान उनका चयन अक्टूबर में फ्रांस में होने जा रही एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है. उन्होंने इस चैंपियनशिप से भारत को मेडल दिलाने की उम्मीद जताई है.
6 पुरुष और 6 महिलाएं लेंगी भाग
धावक सुनील शर्मा ने बताया है कि भारत से 6 पुरुष और 6 महिलाएं 26-27 अक्टूबर को फ्रांस में होने जा रही हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इससे पूर्व बेंगलुरु में सभी प्रतिभागियों के लिए 1 सप्ताह का कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है.
सुनील धावक के साथ-साथ समाज सेवा भी करते हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athletics, Himachal pradesh, Nahan, Sirmaur district, Sports