शादी समारोह (Marriage Function) में मकान का छज्जा गिरने से महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में दो और तीन साल की मासूम (Child) शामिल हैं. मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmour) जिले के शिलाई इलाके का है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शिलाई उपमंडल के कमरऊ में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान मकान का छज्जा गिर गया और महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. तीनों घायलों को सिरमौर के पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल हुआ यूं कि कमरऊ में शादी समारोह चल रहा था. बारात देखने के लिए लोग मकान की छत पर खड़े थे. मकान काफी पुराना था और अचानक इसका छज्जा गिर गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना में सत्या देवी (65) पत्नी केदार सिंह निवासी शिकाडो, कमरऊ को घायल अवस्था में पांवटा लाया गया. यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
घायलों में काव्या शर्मा (2) पुत्री मामराज शर्मा, नारायणी देवी (55) पत्नी गुमान सिंह, काव्यांश (3) पुत्र सुरजीत सिंह शामिल हैं. प्रशासन की तरफ से घायलों को 5-5 हज़ार रुपये की फौरी राहत दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 06, 2019, 14:09 IST