नाहन. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सच है. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बस कंडक्टर की कहानी ही ऐसी है. कंडक्टर जोगिंद्र ठाकुर ने अपनी अब तक की 16 साल और 8 महीने की नौकरी के दौरान एक भी छुट्टी नहीं ली है. इसमें अगर निजी बस की नौकरी को भी शामिल कर लिया जाए तो यह रिकार्ड इस साल मार्च में 20 वर्ष का हो जाएगा. कंडक्टर जोगिंद्र ठाकुर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Roadway) के सिरमौर जिले के नाहन डिपो में तैनात हैं और सिरमौर जिले के नाहन के संगडाह उपमंडल के रजाणा में उनका घर है.
ये कहानी शुरू होती है 18 नवबंर 2000 से. कोटी-धीमान मार्ग पर एक निजी निजी बस खचाखच भरी हुई थी, लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यह बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें 14 सवारों की मौत हो गई, लेकिन कंडक्टर जोगिंद्र ठाकुर को भगवान ने जीवन दान दे दिया. तभी से जोगिंद्र ने फैसला लिया कि अब वो अपना पूरा समय अपने काम को देंगे. जोगिंद्र ठाकुर ने कहा कि इस बस दुर्घटना के बाद उनको जीवन दान मिला और उनकी भावनाओं में परिवर्तन आया.
4 जून 2005 को HRTC में बतौर कंडक्टर सेवा शुरू की. वर्तमान में जोगिंद्र ठाकुर नाहन-घाटो रूट पर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह हर रोज 3:30 बजे नाहन से चलते हैं और 8:00 बजे के करीब घाटों पहुंचते हैं. रात में विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे घाटों से चलकर नाहन करीब 11:00 बजे पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि इस रूट पर वो हर रोज 170 से 180 किलोमीटर का सफर करते है.
खुद महकमा भी इस नौजवान परिचालक की इस तरह की कार्यशैली का मुरीद है. ड्यूटी के प्रति समय की पाबंदी व निष्ठा को लेकर अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा लेने लगे है. कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर साथ नाहन घाटों रूट पर चल रहे बस चालक का कहना है कि वह वर्ष 2021 से उनके साथ रूट पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जोगिंदर न केवल अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार है, बल्कि उनका व्यवहार सवारियों के साथ भी बहुत अच्छा हैं. सिरमौर जिले के नाहन के संगडाह उपमंडल के रजाणा से ताल्लुक रखने वाले जोगिंद्र सिंह उर्फ जग्गी से कर्मचारी भी प्रेरणा लेने लगे है. परिवार के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है. परिवार की खुशियों में शामिल न होना बड़ी बात नहीं है, लेकिन गम में भी शामिल नहीं हो सकें यह अपने आप में एक बड़ी बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, HRTC, Nahan, Shimla News