. हिमाचल प्रदेश (Himachal Police) के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला से फरार हुए हत्या के आरोपी (Accused) कैदी को सिरमौर पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. 4 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. कैदी को सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) ने चंडीगढ़ के समीप कांसल गांव से दबोचा है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. खुशाल चंद शर्मा ने की है.
जानकारी के अनुसार, हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी 3 अप्रैल को आईजीएमसी शिमला से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. इसके बाद शिमला पुलिस की मदद से सिरमौर पुलिस लगातार आरोपी गुरमिंद्र सिंह की तलाश कर रही थी. आरोपी को बीमार होने के चलते सिरमौर पुलिस चेकअप के लिए आईजीएमसी लेकर गई थी, जहां से वह 3 अप्रैल को देर शाम पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, फरार कैदी 2018 में नालागढ़ मर्डर मामले में आरोपी है. पिछले तीन साल से आरोपी केंद्रीय कारागार नाहन जेल में बंद था. स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे उपचार के लिए शिमला ले जाया गया था. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस ने संबंधित थानों के अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया था. आरोपी मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है.
एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि फरार कैदी गुरविंद्र को सिरमौर पुलिस ने चंडीगढ़ के समीप कांसल गांव से धर दबोचा है. इसकी सूचना शिमला पुलिस को भी दे दी गई है. शिमला में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 09, 2021, 06:52 IST