नाहन. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोनहाट में एक बड़ी खबर सामने आई है. पांवटा साहिब शिलाई मिनस हाईवे (Paonta Sahib Shillai Minas Highway) पर भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसके अलावा हाईवे के निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन भी क्षतिग्रस्त हुई है. कहा जा रहा है कि हादसा सुबह11 बजे के आसपास हुआ है. मृतकों में दो मजदूरों के अलावा एक टैक्सी ड्राइवर (यूके-टीए0294) भी शामिल है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हाईवे से मलबे को हटाया जा रहा था. इसी दौरान टैक्सी ड्राइवर भी ये देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया कि आखिर कितनी देर में मलबे को हटाया जाएगा. इसी दौरान हादसा हो गया.
उधर, आशंका जाहिर की जा रही है कि निर्माण कंपनी द्वारा ब्लास्ट किया गया था. इसी के मलबे को हाईवे से हटाया जा रहा था. गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा कुछ सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर हुआ था. शिलाई-गुम्मा मार्ग पर मिनस के समीप हुए इस हादसे में तीनों ही मृतक बोल्डर की चपेट में आ गए. पोकलेन ऑपरेटर अशोक कुमार व जितेंद्र की चौपाल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. इसके अलावा टैक्सी ड्राइवर की पहचान 60 वर्षीय कान सिंह के तौर पर की गई है.
उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी
ये भी जानकारी मिली है कि टैक्सी अटाल से देहरादून की तरफ जा रही थी. टैक्सी मालिक खुद आगे जाकर ये चैक करने गया था कि कितने पत्थर गिरे हुए हैं. बता दें कि हाइवे के निर्माण कार्य का जिम्मा धतरवाल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. अंतिम समाचार तक एक अन्य ऑपरेटर इरशाद के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली थी. उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अगर ब्लास्टिंग जैसी बात सामने आती है तो उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh news, Land Slide, Shimla News