जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना के दौरान वाहन खाई में जा गिरे (सांकेतिक फोटो)
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmour) जिले में बस हादसा हुआ है. यहां एक प्राइवेट बस खाई (Private Bus) में गिर गई है. हादसे में ड्राइवर (Driver) की मौत हो गई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. सिरमौर की ASP बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम छह बजे के करीब यह हादसा हुआ है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के बिरला के समीप निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. किचड़ से भरे रोड़ से यह बस स्किड हो खाई में गिर गई. मौके से सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए और नाहन मेडिकल कॉलेज से दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस भेजी गई थी. बताया जा रहा है कि बस में केवल तीन ही लोग सवार थे. दरअसल यहां सड़क पर मलबा गिरा हुआ था, जिस को हटाने के लिए बस परिचालक सहित अन्य सवारियां नीचे उतर गई थी. इस वजह से नुकसान कम हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, Dr. YS Parmar Nahan Medical College, Himachal pradesh, Nahan