हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmour) जिले में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सतौन में दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है. हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की टायर फटने से दर्दनाक मौत ह गई. उक्त व्यक्ति कई साल से सतौन में रहता था और टायर पंक्चर (Tyre Puncture) का काम करता था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 12 बजे सतौन में बलजीत सिंह (42) पुत्र गुरुदयाल सिंह टायर बना रहा था कि अचानक टायर फट गया. टायर का धमाका इतनी जोर से हुआ कि टायर एक मंजिल मकान को पार कर गया.
अचानक टायर फटने से बलजीत सिंह के सिर पर लगा, जिससे बलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल लाया, जहां पर डॉ राघव ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डॉ. राघव ने बताया कि व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आई थी. इससे व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 03, 2020, 15:19 IST