पांवटा साहिब में सोकपिट टैंक (Soak Pit Tank) में दम घुटने (Suffocation) के कारण एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये मामला पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के अमरकोट गांव का है. मकान मालिक ने सोकपिट टैंक के अंदर रेत और बजरी को हटाने के लिए एक 19 वर्षीय युवक कलीम को भेजा था. लेकिन कलीम सोकपिट टैंक के अंदर जाते ही जहरीली गैस (Poisonous Gas) की चपेट में आ गया और बेसुध हो गया. अपने दोस्त की हालत बिगड़ता देखा सहवान उसे बचाने के लिए सोकपिट टैंक में उतर गया. मगर सहवान भी गड्ढे के अंदर जाते ही बेहोश हो गया. फिर अपने दोनों दोस्तों को बचाने के लिए दानिश भी सोकपिट टैंक में उतर गया, लेकिन वह उन्हें नहीं निकाल पाया. इसके बाद इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया और दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया. फिर तुरंत ही दोनों युवकों को एंबुलेंस से पांवटा साहिब अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं. ये अपने माता-पिता के साथ यहां रहकर मेहनत मजदूरी किया करते थे. मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद से पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2019, 18:46 IST