किन्नौर में नदी में गिरी कार, पिता की मौत बेटी लापता.
अरुण नेगी
रिकॉन्गपिओ (किन्नौर). हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे में पिता की मौत होने की खबर है, तो बेटी लापता है. दरअसल बेटी नदी में बह गई है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, किन्नौर पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. हालांकि हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, किन्नौर के भावा वैली सम्पर्क मार्ग पर यह हादसा हुआ है. ऑल्टो कार सम्पर्क मार्ग से करीब चार सौ मीटर नीचे भावा नदी में जा गिरी. हादसे में पिता का की मौत हुई है. गाड़ी के साथ-साथ शख्स के सिर और दूसरे हिस्से के भी चिथड़ उड़ गए हैं. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जबकि पुलिस चौकी कटगाव ने इस हादसे की पुष्टि की है.
शव नदी किनारे मिला
किन्नौर पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. बेई झरने के साथ सड़क से करीब 300-400 मीटर नीचे भावा नदी में कार गिरी है. पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो पाया कि गाड़ी का मालिक श्याम सिंह पुत्र बालक राम गांव शगो डाकघर कटगाव, निचार से है. उनका शव नदी किनारे से बरामद हुआ है. गांव के लोगों से पूछताछ में पता ला है कि श्याम की छोटी बेटी कामिनी भी उनके साथ थी, जिसका अभी कोई पता नहीं चला है. किन्नौर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, Himachal news, Kinnaur News
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!