किन्नौर में बर्फबारी के चलते एक बस सड़क से फिसलकर रोड साइड में एक गड्ढे में जा घुसी. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है.
अरुण नेगी
किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीण सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थम सी गई है. वहीं करछम छितकुल संपर्क सड़क मार्ग पर खरोगला नाले के समीप HRTC रिकांग पिओ की एक बस बर्फ की वजह से फिसल गई और रोड साइड एक गड्ढे में घुस गई. गनीमत ये रही कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
असल में, उस समय बस की सवारियों को उतार दिया गया था और बस में चालक के अलावा कोई नहीं मौजूद था. बस के फिसलने से खरोगला नाले के पास सड़क मार्ग दोनों तरफ से बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.
बता दें कि किन्नौर जिले में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे तापमान गिर गया है, बर्फबारी इतनी ज्यादा हो रही है कि जिले में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. इसके साथ ही जिले के सभी संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं और यातायात ठप हो गया है.
चंबा में HRTC की बस ने कार को मारी टक्कर
चंबा तीसा मुख्य मार्ग कियानी से आधा किलोमीटर आगे HRTC बस और एक ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति घायल, जिसे उपचार के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. असल में, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश से मौसम बिगड़ा हुआ है. इससे यातायात में भी परेशानी हो रही है, इसलिए दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Kinnaur News