के फंसने की खबर है. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग जगहों पर कुल छह ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है. प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह एक रेस्क्यू दल इन ट्रैकरों को निकालने के लिए रवाना हुआ है. रेस्क्यू दल ने एक घायल ट्रैकर रूपम गौश पश्चिम बंगाल को रेस्कयू किया है. जिसे सांगला में प्राथामिक उपचार के बाद रामपूर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, मृतक की डेडबॉडी अब तक नहीं लाई जा सकी है.
के पास ब्रुरंग कंडा में दो ट्रैकर फंसे होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. एक ट्रैकर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेकर राहड़ू की तरफ से किन्नौर आ रहे थे.
वहीं, दूसरे मामले में छित्तकुल से करीब 60 किलो मीटर आगे रूपिन पास के पास भी 4 ट्रेकर फंसे हुए है. ये सभी ट्रेकर उत्तराखंड की ओर से हिमाचल आ रहे थे.
जवान मौके के लिए रवाना हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी ट्रैकर मौसम खराब होने से मार्ग भटक गए होंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में बीते शुक्रवार को ऊंचाई पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2019, 11:25 IST