हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में ईवीएम के स्ट्रांग रूम में आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि रिकांग पिओ की घटना है. फिलहाल मौके पर तहसीलदार, एसपी और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं. स्ट्रांग रूम को खोला जा रहा है. सोमवार सुबह 11 बजे आग लगने का पता चला है.
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हुई वोटिंग के बाद किन्नौर जिले की ईवीएम को रिकांग पिओ के बचत भवन में रखा गया है. यहां सोमवार को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने सीसीटीवी में देखा कि अंदर से धुंआ निकल रहा है.
इसके बाद उन्होंने प्रशासन को मामले की सूचना दी. इसके अलावा, दमकल विभाग को भी आग की सूचना दी गई है. फिलहाल, एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची हुई है.
प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. फिलहाल, अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लगी होगी. गौरतलब है कि किन्नौर जिला मंडी लोकसभा संसदीय सीट के तहत आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 20, 2019, 11:38 IST