हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बीके अग्रवाल.
हिमाचल प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने लंबे मंथन के बाद 1985 बैच के आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल के नाम पर मुहर लगाई. बीके अग्रवाल मई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हिमाचल लौटे थे.
वर्तमान में उनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण महकमें थे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ से संबंध रखने वाले बीके अग्रवाल ने केंद्र और हिमाचल में अलग-अलग समय में कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हिमाचल लौटने से पहले अग्रवाल केंद्र में संयुक्त सचिव आवास एवं शहरी गरीबी उम्मूलन का जिम्मा देख रहे थे.
आज संभालेंगे कार्यभार
बीके अग्रवाल सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मुख्य सचिव की रेस में 1985 बैच के ही डॉ. श्रीकांत बाल्दी भी थे, लेकिन सीएम ने उन्हें अपने साथ जोड़े रखा है. डॉ. श्रीकांत बाल्दी एसीएस सह प्रधान सचिव मुख्यमंत्री हैं. यह पद मुख्य सचिव के बाद काफी अहम माना जाता है.
सीएम ने जताया विश्वास
हालांकि, अग्रवाल छह आईएएस अधिकारियों को सुपरसीड कर मुख्य सचिव बने हैं. उनसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में 1983 बैच की आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी, आशा राम सिहाग, भारती सिहाग और वीसी फारका हैं. वीसी फारका को सरकार ने आते ही मुख्य सचिव के पद से हटाकर प्रधान सलाहकार लगाया है. ऐसे में उन्हें मुख्य सचिव बनाने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.
बाकी तीनों अधिकारी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनके अलावा 1984 बैच के तरुण श्रीधर और अरविंद मेहता भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. ऐसे में 1985 बैच केबी के अग्रवाल पर सीएम ने विश्वास जताया. इन्हीं के बैच से डा श्रीकांत बाल्दी, मनीषा नंदा और संजीव गुप्ता भी शामिल हैं. बहरहाल, केंद्र से लेकर प्रदेश तक का अनुभव रखने वाले बीके अग्रवाल को नई जिम्मेदारी देकर ब्यूरोक्रेसी का बॉस नियुक्त कर दिया गया है.
यहां-यहां रहे तैनात
बीके अग्रवाल को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पच्छाद में साल 1985 में बतौर सहायक आयुक्त पहली पोस्टिंग मिली थी. बाद में वह एडीसी कांगड़ा रहे. फिर आयुक्त परिवहन और पर्यटन लगाए गए. तीन साल डीसी ऊना और दो साल डीसी कांगड़ा में तैनाती रही.
मंडलायुक्त कांगड़ा का भी जिम्मा संभाला उन्होंने संभाला. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में पांच साल तक लखनऊ में सेवाएं दीं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रहे.
ये भी पढ़ें : शिमला में HRTC की बस लुढ़की, महिला की मौत, 7 घायल
VIDEO: पांवटा साहिब पहुंची हिमालयन विंटेज कार रैली, उमड़े लोग
VIDEO: बुजुर्ग नेपाली मजदूर 20 घंटे तक बर्फ में फंसा रहा, जीत ली जिंदगी की जंग
VIDEO: वायु सेना का रेस्क्यू आॅपरेशन समाप्त, मनाली-सरचू सड़क बहाल
बहू ने लगाया ससुर पर दुष्कर्म का आरोप, नशीला पदार्थ खिलाकर करता था रेप
.
Tags: BJP, Himachal pradesh, Shimla