शिमला. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. लगातार चौथे दिन भी कोरोना केस में बढ़ोत्तरी हुई है. शनिवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में 728 नए मरीज मिल हैं. वहीं 70 मरीज ठीक हुए. एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 2811 हो गई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक 3864 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन तीसरी लहर के शुरू होने के बाद से अब तक कोरोना से किसी के मौत की जानकारी सामने नहीं आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट कांगड़ा बनता जा रहा है, यहां पर हर रोज केस बढ़ रहे हैं. यहां पर कोरोना टेस्टिंग में तेजी आई तो महज एक दिन में 219 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. वहीं 25 लोग स्वस्थ हुए हैं. कांगड़ा में आज कोविड केसों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, यहां पर कोरोना के 925 एक्टिव केस हैं.
कांगड़ा में अब तक 53 हजार 420 कोरोना केस आ चुके हैं. जबकि 51 हज़ार 130 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 1 हज़ार 180 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
हरकत में आया जिला प्रशासन, किया बस स्टैंड का दौरा
सरकार के दिशा निर्देशों के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. आज DC, SP और CMO ने कांगड़ा के कई सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया है. देर शाम को तेज बारिश में बस स्टैंड का भ्रमण करने पहुंची टीम ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.
कुल्लू में भी बढ़ रहे केस
कुल्लू जिले में भी लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में 68 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 330 सैम्पलों की जांच करवाई थी, जिसमें 68 नए मामले मिले, वहीं 20 लोग रिकवर हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 176 कोरोना से जिला में 160 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल्लू सीएमओ डाक्टर सुशील चन्द्र शर्मा ने की इसकी पुष्टि की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona 19, Covid 19 New Patient, Himachal news