शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ी खबर सामने आई है. शिमला के सहिली करई चौपाल में खड़ी चट्टान से गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया. राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र के मुताबिक, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर एक पिकअप और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 2 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एफआरयू नालागढ़ में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है. घायलों की संख्या भी उन्होंने ही पुष्टि की है. पूरी घटना जिला बिलासपुर के डडवाल के पास की है.
चालक अजय कुमार निवासी जिला मंडी मामूली रूप से घायल हुआ है
नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर जिला बिलासपुर के स्वारघाट से 4 किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर एक पिकअप वाहन और टूरिस्ट कार में टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप वाहन जो सब्जी से लोड था, टक्कर के बाद सड़क पर पलट गया. इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोग घायल हुए हैं. पिकअप परिचालक सीट पर बैठे अतुल (18) पुत्र सूरत राम गांव डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि पिकअप का चालक अजय कुमार निवासी जिला मंडी मामूली रूप से घायल हुआ है.
हादसा रात करीब 1:00 बजे का बताया जा रहा
हादसा रात करीब 1:00 बजे का बताया जा रहा है. पिकअप सब्जी लेकर सुंदर नगर से दिल्ली की तरफ जा रही थी जबकि टूरिस्ट कार किरतपुर से मनाली की तरफ जा रही थी कि डडवाल स्थान पर यह हादसा हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Himachal pradesh news, Shimla News