होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /कोटखाई गैंगरेप : आरोपी ने कबूला जुर्म, CBI ने करवाई घटनास्थल की निशानदेही

कोटखाई गैंगरेप : आरोपी ने कबूला जुर्म, CBI ने करवाई घटनास्थल की निशानदेही

कोटखाई और आसपास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

कोटखाई और आसपास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

गत 4 जुलाई 2017 को कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी. इसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के शिमला के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

    सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने की बात पूछताछ में मानी है. सोमवार सुबह निशानदेही के लिए आरोपी को घटनास्थल ले जाया गया है. सीबीआई की टीम आरोपी को वहां भी लेकर गई है, जहां पीड़िता का शव मिला था.हलाइला में दादी जंगल के अलावा एक मंदिर में निशानदेही करवाई गई है.

    बता दें कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोटखाई और आसपास में मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है और शिमला पुलिस अलर्ट पर है.

    मंडी का रहने वाला है आरोपी
    बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तार आरोपी मंडी का रहने वाला है. आरोपी का नाम नीलू है. वह चरानी है और गुड़िया प्रकरण के बाद से गायब चल रहा था.

    मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
    ओरोपी को कोटखाई लाने की सूचना पर बड़ी संख्या भी मौके पर ग्रामीण पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण सीबीआई के अधिकारियों से मिलना चाहते थे, हालांकि अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है.

    दरअसल, आरोपी सीबीआई का आभार जताना चाहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी मनमोहन सिंह खुद मौके पर मौजूद हैं. उनके साथ डीएएसपी बलवीर जसवाल भी हैं. वहीं. सीबीआई के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है.

    ये है मामला
    गत 4 जुलाई 2017 को कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गई थी. इसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के पीड़िता की लाश मिली थी. छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में छह आरोपी पकड़े गए थे.

    इनमें राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, हलाइला गांव, सुभाष बिस्ट (42) गढ़वाल, सूरज सिंह (29) और लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाल और दीपक (38) पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से है. इनमें से सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि राजू की सूरज से बहस हुई और उसके बाद राजू ने उसकी हत्या कर दी. सीबीआई ने इन दोनों मामलों में केस दर्ज किया है.

    Tags: CBI, Gang Rape, Himachal pradesh

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें