का दौर शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद जयराम सरकार ने तबादलों की पहली सूची जारी कर दी है. तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है.
अधिकारी शामिल हैं. सोमवार देर रात तक ट्रांसफर को लेकर कसरत होती रही. चारों संसदीय क्षेत्रों के तहत होम जिलों में तैनात डीसी और एसपी तथा अधीनस्थ अधिकारी ट्रांसफर किए जाने हैं.
पहली सूची में एसडीएम, एडीएम, विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं. दूसरी सूची में डीसी, एसपी सहित बड़े अधिकारियों के तबादले किए जाने प्रस्तावित हैं.
चुनाव आयोग ने 28 फरवरी तक ऐसे सभी अधिकारियों को अन्यत्र ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं, जो तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर चुके हैं या फिर पिछला कोई भी चुनाव करवाया हो, जिसमें हिमाचल का विधानसभा चुनाव भी शामिल है.
लोकसभा चुनावों से पहले अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. अब
और 35 HPS अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल को सेंटर रेंज मंडी के आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आईजी एकेडी फुलजुले को नार्थन रेंज की जिम्मा सौंपा गया है.
के पद पर तैनाती दी गई है. साथ ही एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों की भी बदली कर दी गई है.
तबादलों की सूची में हाल ही में पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारी पुनीता भारद्वाज और कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल का नाम भी शामिल है, लेकिन फिलहाल उनकी ट्रांसफर नहीं की गई है.जल्द ही इन दोनों को नए स्थान पर नियुक्ति दी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 13:42 IST